मैं चुप रहूंगी
मैं चुप रहूंगी
तुम अपनी बात कहते रहो
हर काम अपनी तरह से करो
पर मैं चुप रहूंगी
मेरे सपने, मेरे अरमान,
आँखों में चुपचाप मूंद लूँगी
तुम्हारा रहन-सहनसीख लूँगी
दुनिया में तुम्हारी अपने आप को ढाल दूँगी
पर मैं चुप रहूंगी
सपने पूरे हो तुम्हारे, काम ठीक हो तुम्हारा
इसलिए मैं पीछे हट जाऊँगी
अपनी तरक्की को छुपाकर, तुम्हारे दुखोंको बाटूँगी
पर मैं चुप रहूंगी
अपने अस्तित्वको तुम्हारी पहचान में छुपाऊँगी
सिर्फ़ तुम्हारी परछाई बन कर रह जाऊंगी
अपने अहम को मिटाकर तुम्हारे लिए जिऊन्गि
मैं चुप रहूंगी
- Mayura (9th Feb 11)
[I know that this sounds very demeaning towards today’s woman, but I think, even today besides most of the home-makers, many successful career women also actually do this, day in & day out]
Comments
Post a Comment