प्यार....
जब भी हमने प्यार किया
क्यों उसने हमें ठुकरा दिया
जान से भी ज्यादा चाहा जिसे
क्यूँ उसने मुड़कर भी नहीं देखा मुझे
क्या कमी थी मेरे प्यार में
जो उसे हमारी कमी भी न खली
ऐसा भी क्या किया हमने
की हमें हमारी मोहब्बत नहीं मिली
और कब तक ठोकरें है खानी
हमेशा ही अपनी हार है माननी
कोई तो होगा जो करे कदर
इतना तो है हमारे प्यार में असर
क्यों ऐसा हुआ है भगवन
जब भी हमने है प्यार किया
उसने हमें है ठुकरा दिया...
- मयुरा (९ अगस्त २०११)
Comments
Post a Comment